Get App

Maharashtra Cabinet: गृह मंत्रालय पर कोई समझौता नहीं, BJP ने एकनाथ शिंदे के सामने रखे ये तीन ऑप्शन, अब कैबिनेट विस्तार में फंसा पेंच

BJP के अंदरूनी सूत्रों ने संकेत दिया कि 7 से 9 दिसंबर तक तीन दिवसीय विशेष सत्र के समापन के बाद कभी भी कैबिनेट विस्तार होगा। शिंदे को गृह विभाग देने का दबाव शिव सेना की ओर से है, क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ा है। गुलाबराव पाटिल, संजय शिरसाट और भरत गुगवले समेत कई सेना नेताओं ने वकालत की है कि शिंदे को गृह मंत्रालय मिलना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2024 पर 8:17 PM
Maharashtra Cabinet: गृह मंत्रालय पर कोई समझौता नहीं, BJP ने एकनाथ शिंदे के सामने रखे ये तीन ऑप्शन, अब कैबिनेट विस्तार में फंसा पेंच
Maharashtra Cabinet: गृहमंत्रालय पर कोई समझौता नहीं, BJP ने एकनाथ शिंदे के सामने रखे ये तीन ऑप्शन

भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में गृह विभाग के लिए एकनाथ शिंदे की शिवसेना की मांग के आगे झुकने को तैयार नहीं। बीजेपी ने उन्हें राजस्व, शहरी विकास और PWD में से किसी को चुनने का ऑप्शन दिया है। भगवा पार्टी ने पहले ही उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजित पवार को वित्त और योजना विभाग देने का वादा किया है। 5 दिसंबर को, BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुंबई के आजाद मैदान में शिंदे और पवार के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

Indian Express ने बीजेपी के उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से कहा, "बीजेपी ने अपने गठबंधन सहयोगी शिवसेना को साफ कर दिया है कि वह गृह मंत्रालय नहीं दे सकती।" फडणवीस ने मीडिया से कहा, ''नागपुर में 16 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार होगा।''

शिवसेना ने की शिंदे के लिए गृह मंत्रालय की विकालत

BJP के अंदरूनी सूत्रों ने संकेत दिया कि 7 से 9 दिसंबर तक तीन दिवसीय विशेष सत्र के समापन के बाद कभी भी कैबिनेट विस्तार होगा। शिंदे को गृह विभाग देने का दबाव शिव सेना की ओर से है, क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें