NCP-SP सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने बुधवार को कथित "क्रिप्टोकरेंसी घोटाले" में शामिल होने के BJP के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी की ओर से जारी की गई ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज नहीं है। उन्होंने कहा कि वह BJP के उठाए गए सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं और इस मामले में अपनी बेगुनाही का दावा करते हुए बताया कि उन्होंने BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी को मानहानि का नोटिस भेजा है, जिन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाए थे।