Get App

महाराष्ट्र चुनाव में उठा 'Bitcoin घोटाले' का मुद्दा, सुप्रिया सुले पर लगे आरोप, बोलीं- ऑडियो क्लिप में मेरी आवाज नहीं

बारामती में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद सुप्रिया सुले ने मीडिया से बातचीत में कहा, "कल ये सारी वॉइस रिकॉर्डिंग्स मीडिया ने मुझे भेजीं। सबसे पहले मैंने पुणे के कमिश्नर को फोन किया और उन्हें बताया कि कुछ फर्जी वीडियो चल रहे हैं और मैं साइबर क्राइम में शिकायत करना चाहती हूं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 20, 2024 पर 2:18 PM
महाराष्ट्र चुनाव में उठा 'Bitcoin घोटाले' का मुद्दा, सुप्रिया सुले पर लगे आरोप, बोलीं- ऑडियो क्लिप में मेरी आवाज नहीं
महाराष्ट्र चुनाव में उठा 'Bitcoin घोटाले' का मुद्दा, सुप्रिया सुले पर लगे आरोप

NCP-SP सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने बुधवार को कथित "क्रिप्टोकरेंसी घोटाले" में शामिल होने के BJP के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी की ओर से जारी की गई ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज नहीं है। उन्होंने कहा कि वह BJP के उठाए गए सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं और इस मामले में अपनी बेगुनाही का दावा करते हुए बताया कि उन्होंने BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी को मानहानि का नोटिस भेजा है, जिन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाए थे।

बारामती में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद सुप्रिया सुले ने मीडिया से बातचीत में कहा, "कल ये सारी वॉइस रिकॉर्डिंग्स मीडिया ने मुझे भेजीं। सबसे पहले मैंने पुणे के कमिश्नर को फोन किया और उन्हें बताया कि कुछ फर्जी वीडियो चल रहे हैं और मैं साइबर क्राइम में शिकायत करना चाहती हूं।"

उन्होंने आगे कहा, "मैंने तुरंत साइबर क्राइम से शिकायत की कि ये सभी वॉइस नोट और मैसेज झूठ और फर्जी हैं, इसलिए मैंने साइबर क्राइम को नोटिस भेजा।"

लोकसभा सांसद ने कहा, “उसके बाद, BJP के प्रवक्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की… उसके बाद, मैंने अपने वकीलों को बुलाया और आज सुबह मैंने सुधांशु त्रिवेदी को आपराधिक मानहानि का नोटिस भेजा। मैं सुधांशु त्रिवेदी के सामने आकर जवाब देने के लिए तैयार हूं, जिस भी शहर में वह चाहें, जिस भी चैनल पर वह चाहें, जिस समय वह चाहें, जहां भी वह मुझे बुलाएं, मैं आऊंगी और उन्हें जवाब दूंगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें