भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता विनोद तावड़े ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रिया श्रीनेत को 100 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा। तावड़े ने ये नोटिस उन आरोपों के बाद भेजा है, जिसमें उन पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले होटल में पैसे बांटने का आरोप लगाया था। इन आरोपों को उन्होंने और उनकी पार्टी दोनों ने ही खारिज कर दिया था। नोट के बदले वोट विवाद ने महाराष्ट्र में वोटिंग से ठीक पहले एक राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया। बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) प्रमुख हितेंद्र ठाकुर ने तावड़े पर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करने में कैश बांटने का आरोप लगाया।