Get App

Maharashtra Chunav 2024: चुनाव चिन्ह चप्पल, सड़क पर लेट-लेट कर नाचता उम्मीदवार, ये कैसा चुनाव प्रचार?

Maharashtra Election 2024: 'चप्पल' उनका चुनाव चिन्ह है। वे वोट मांगने का हर दिन एक नया तरीका खोज लेते हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में यवतमाल शहर सहित बड़े पैमाने पर ग्रामीण इलाके भी शामिल हैं। प्रचार तंत्र के बिना इस विधानसभा क्षेत्र को जीतना संभव नहीं है। अक्सर एक पार्टी का उम्मीदवार भी पूरे विधानसभा क्षेत्र का दौरा नहीं कर पाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 7:25 PM
Maharashtra Chunav 2024: चुनाव चिन्ह चप्पल, सड़क पर लेट-लेट कर नाचता उम्मीदवार, ये कैसा चुनाव प्रचार?
Maharashtra Chunav 2024: चुनाव चिन्ह चप्पल, सड़क पर लेट-लेट कर नाचता उम्मीदवार, ये कैसा चुनाव प्रचार?

विधानसभा चुनाव का प्रचार अब चरम पर पहुंच गया है। मतदान के लिए सिर्फ सात दिन बचे हैं। इसलिए प्रत्याशी मतदाताओं तक पहुंचने के लिए तरह-तरह की जद्दोजहद कर रहे हैं। यवतमाल के एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नाचते हुए और लोगों के पैरों पर गिरकर आशीर्वाद और वोट मांगने का फंडा अपनाया है। अमरदिप आनंद वानखडे एक युवा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में यवतमाल विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। 'चप्पल' उनका चुनाव चिन्ह है। वे वोट मांगने का हर दिन एक नया तरीका खोज लेते हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में यवतमाल शहर सहित बड़े पैमाने पर ग्रामीण इलाके भी शामिल हैं।

प्रचार तंत्र के बिना इस विधानसभा क्षेत्र को जीतना संभव नहीं है। अक्सर एक पार्टी का उम्मीदवार भी पूरे विधानसभा क्षेत्र का दौरा नहीं कर पाता है। ऐसे में उम्मीदवारों के सामने 'माउथ पब्लिसिटी' ही एकमात्र विकल्प है।

ऐसा प्रचार तभी किया जाता है, जब उम्मीदवार के पास कुछ नया हो। इसी को देखते हुए प्रत्याशी अमरदीप वानखडे ने थ्री व्हीलर रिक्शा पर अपना बैनर टांगकर अपना प्रचार अभियान शुरू किया।

अमरदीप अपनी प्रचार गाड़ी के साथ निकलते हैं और लोगों से 'चप्पल' के लिए वोट करने को कहते हैं। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें