महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए एक हफ्ता हो चुका है। राज्य की बागडोर कौन संभालेंगे, अभी तक नाम फाइनल नहीं हो सका है। सीएम के पद के लिए एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस पर चर्चा चल रही थी। लेकिन अब कहा जा राह है कि सीएम की रेस में तीन लोग शामिल हो गए हैं। चेहरे के नाम सामने आते ही हर कोई हैरान रह गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अचानक केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल के नाम की चर्चा तेज होने लगी है। सोशल मीडिया पर उनके नाम की खूब चर्चा हो रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र में सीएम की कमान मोहोल को सौंपी जा सकती है।