महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहा सस्पेंस तो देवेंद्र फडणवीस के नाम के ऐलान के साथ खत्म हो गया, लेकिन एक उप-मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी भी सब कुछ साफ नहीं है। NCP कोटे से अजित पवार तो गुरुवार 5 दिसंबर को फडणवीस के साथ डिप्टी CM पद की शपथ लेंगे, लेकिन अभी ये साफ नहीं है कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री की भूमिका स्वीकार करेंगे या नहीं। एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में, फडणवीस ने कहा कि उन्होंने एकनाथ शिंदे से डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, "शिंदे ने (राज्यपाल को) अपने समर्थन पत्र में सीएम के रूप में मेरे नाम की सिफारिश की है।"