महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादातर एग्जिट पोल में महायुति को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। एक और पोलिंग सर्वे एजेंसी एक्सिस माई इंडिया ने गुरुवार को महाराष्ट्र के लिए अपने एग्जिट पोल सर्वे की नतीजे जारी किए। इसके अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा। प्रदीप गुप्ता की एजेंसी का अनुमान है कि सत्तारूढ़ गठबंधन 288 सदस्यीय विधानसभा में 178-200 सीटें जीत सकता है।