20 नवंबर को संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों का इंतजार हर किसी को है, लेकिन उससे पहले ही अलग-अलग मीडिया चैनलों के एग्जिट पोल ने लोगों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। ज्यादातर एग्जिट पोल में भले ही BJP की महायुती गठबंधन की वापसी दिख रही है, लेकिन कुछ ऐसे भी सीटें है, जिसपर मुकाबला काफी दिलचस्प नजर आ रहा है। उन्हीं में से एक हैं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का गढ़ नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट।