Maharashtra Election 2024: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की मंगलवार (13 नवंबर) को महाराष्ट्र के लातूर में चुनाव अधिकारियों ने जांच की। उनके सामान की तब तलाशी ली गई जब वे वहां महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। यह घटनाक्रम शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग की दो बार जांच को लेकर मचे विवाद के बीच हुआ है। दो दिनों में दो बार ठाकरे के बैग की जांच से सियासी विवाद खड़ा हो गया है। लातूर के एक वीडियो में नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद चुनाव अधिकारी हेलीकॉप्टर में चढ़ते और वहां रखे कई बैगों की जांच करते दिखाई दिए।