महाराष्ट्र में 20 नवंबर को जब वोटिंग खत्म हुई तो भाजपा के टॉप स्ट्रैटेजिस्ट में से एक ने कहा कि महायुति लगभग 215 सीटें जीतने जा रही है। लेकिन वह इसे किसी और को बताने को तैयार नहीं थे। अब वोट काउंटिंग के दिन नतीजे साबित करते हैं कि उन्होंने लोगों और जमीनी स्तर पर काम कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के मूड को सही ढंग से समझा। रुझान साबित करते हैं कि भाजपा नेतृत्व ने जमीनी स्तर पर काम करीब-करीब परफेक्शन के साथ किया था। उन्होंने न केवल MVA के मुस्लिम-दलित-मराठा संयुक्त वोट बैंक में सेंध लगाई, बल्कि पूरा महाराष्ट्र भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति के पीछे एकजुट दिखाई दिया।