राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजीत पवार के बाद, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के एक और सहयोगी - केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष रामदास आठवले मंगलवार को महाराष्ट्र में अगले मुख्यमंत्री के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के देवेंद्र फडणवीस के समर्थन में सामने आए। हालांकि, एकनाथ शिंदे खेमा शिंदे को सीएम बनाने के लिए हरियाणा और यहां तक कि बिहार का उदाहरण भी दे रहा है।