महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दलों का ऐसा दलदल बन गया है कि वोटर भी कंफ्यूज है इधर जाऊं या उधर जाऊं! सत्ताधारी महायुति में ही कुछ सीटों पर ऐसी लड़ाई हो रही है, जहां BJP, शिंदे सेना और अजित पवार की NCP ही आमने-सामने हैं। युवा स्वाभिमान पार्टी के बडनेरा विधायक रवि राणा को बीजेपी ने समर्थन दिया है। जबकि दरियापुर में युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदिले को बीजेपी ने समर्थन नहीं दिया है। उसी तरह मोर्शी में बीजेपी का मुकाबला राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार) से है, यहां पर महायुति में दोस्ताना लड़ाई है।