Get App

Maharashtra Chunav 2024: दलों का दलदल! कहीं BJP NCP के खिलाफ, तो कहीं शिवसेना के खिलाफ, वोटर भी हो रहे कंफ्यूज

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: मोर्शी और दरियापुर दोनों ही सीटें महायुति के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। बडनेरा विधायक रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी के दो उम्मीदवार मैदान में हैं, एक रवि राणा बडनेरा से और दूसरे रमेश बुंदिले दरियापुर से। हालांकि, बीजेपी ने रवि राणा को तो समर्थन दिया है, लेकिन दरियापुर में बुंदिले को समर्थन नहीं दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 4:43 PM
Maharashtra Chunav 2024: दलों का दलदल! कहीं BJP NCP के खिलाफ, तो कहीं शिवसेना के खिलाफ, वोटर भी हो रहे कंफ्यूज
Maharashtra Chunav 2024: दलों का दलदल! कहीं BJP NCP के खिलाफ, तो कहीं शिवसेना के खिलाफ, वोटर भी हो रहे कंफ्यूज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दलों का ऐसा दलदल बन गया है कि वोटर भी कंफ्यूज है इधर जाऊं या उधर जाऊं! सत्ताधारी महायुति में ही कुछ सीटों पर ऐसी लड़ाई हो रही है, जहां BJP, शिंदे सेना और अजित पवार की NCP ही आमने-सामने हैं। युवा स्वाभिमान पार्टी के बडनेरा विधायक रवि राणा को बीजेपी ने समर्थन दिया है। जबकि दरियापुर में युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदिले को बीजेपी ने समर्थन नहीं दिया है। उसी तरह मोर्शी में बीजेपी का मुकाबला राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार) से है, यहां पर महायुति में दोस्ताना लड़ाई है।

मोर्शी और दरियापुर दोनों ही सीटें महायुति के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। बडनेरा विधायक रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी के दो उम्मीदवार मैदान में हैं, एक रवि राणा बडनेरा से और दूसरे रमेश बुंदिले दरियापुर से। हालांकि, बीजेपी ने रवि राणा को तो समर्थन दिया है, लेकिन दरियापुर में बुंदिले को समर्थन नहीं दिया है।

महायुति उम्मीदवार की बढ़ रही मुश्किलें

हालांकि, रमेश बुंदिले के चुनाव प्रचार के पम्पलेट और बैनर पर BJP सांसद और जिला अध्यक्ष डॉ, अनिल बोंडे और बीजेपी नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा की तस्वीरें लगाई गई हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें