महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग होने में अब 26 दिन का वक्त बचा हुआ है। राज्य में 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक ही चरण में वोटिंग होगी। राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी यानी MVA के बीच है। बीते पांच वर्ष के दौरान राज्य की राजनीति में आश्चर्यजनक गठबंधन बने हैं। घनघोर वैचारिक विरोधी एक-दूसरे के साथ दिखे और परिवार या बेहद करीबी लोग टूटकर अलग हो गए।