Get App

Rajasthan Election 2023: राहुल गांधी ने जाति जनगणना को बताया देश का 'एक्स-रे’ बोले- राजस्थान में सत्ता में आने पर कराएगी कांग्रेस

Rajasthan Election 2023: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने उदयपुर के वल्लभनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "अगर ये पता ही नहीं है कि किसकी आबादी कितनी है, तो हम भागीदारी के बारे में कैसे बात करेंगे।" उन्होंने कहा, "अगर हम अधिकारों की, भागीदारी की बात कर रहे हैं तो हमें यह तो पता लगाना ही पड़ेगा कि कितने लोग किस जाति, समाज के हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2023 पर 3:53 PM
Rajasthan Election 2023: राहुल गांधी ने जाति जनगणना को बताया देश का 'एक्स-रे’ बोले- राजस्थान में सत्ता में आने पर कराएगी कांग्रेस
Rajasthan Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले वल्लभनगर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए (PHOTO-PTI)

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को जाति जनगणना (Caste Census) का मुद्दा उठाया और इसे देश का 'एक्स-रे' (X-ray) बताते हुए कहा कि अगर राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में आती है, तो प्रदेश में जाति जनगणना कराएगी और अगर पार्टी केंद्र में सरकार बनाती है, तो राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसा करेगी।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने उदयपुर के वल्लभनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "अगर ये पता ही नहीं है कि किसकी आबादी कितनी है, तो हम भागीदारी के बारे में कैसे बात करेंगे।"

उन्होंने कहा, "अगर हम अधिकारों की, भागीदारी की बात कर रहे हैं तो हमें यह तो पता लगाना ही पड़ेगा कि कितने लोग किस जाति, समाज के हैं। इसको हम जाति जनगणना कहते हैं। जाति जनगणना देश का एक्स-रे है। यह करवाना जरूरी है।"

उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में आती है, तो राज्य में जाति जनगणना कराई जाएगी और अगर पार्टी केंद्र में सरकार बनाती है, तो राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसा करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें