Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में 'जयपुर की बेटी' के नाम से मशहूर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता दीया कुमारी (Diya Kumari) की चर्चा जोरों पर है। चुनावी राज्य में बीजेपी ने अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए किसी संभावित उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है। पूर्व राजपरिवार की सदस्य और विद्याधर नगर से बीजेपी उम्मीदवार दीया कुमारी का चुनावी अभियान राज्य में कानून और व्यवस्था, महिला सुरक्षा, पेपर लीक और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर केंद्रीत है। वह लगातार सत्तारूढ़ अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही हैं। उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस के चुनावी नारे 'काम किया दिल से, कांग्रेस फिर से' को खारिज किया है।