Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (PM Narendra Modi-Vasundhara Raje) मंगलवार को एक मंच पर नजर आए। इसके बाद सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया कि राजे और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेतृत्व के बीच 'सब ठीक-ठाक' है। राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि वोटिंग से ठीक पहले इस चुनावी सभा के जरिए बीजेपी की ओर से मतदाताओं को 'संदेश' देने की कोशिश की गई है। प्रचार का शोर 23 नवंबर की शाम को थम जाएगा।
