Rajasthan Assembly Elections 2023: पश्चिमी राजस्थान में स्थित पोखरण (Pokhran Assembly Seat) विधानसभा सीट पर इस बार विधानसभा चुनाव में दिलचस्प लड़ाई होने वाली है। राजस्थान के अधिकांश अन्य निर्वाचन क्षेत्रों के विपरीत पोखरण में धर्म एक अहम भूमिका निभाएगा। रेगिस्तान के बीच बसी परमाणु नगरी पोखरण में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बाड़मेर स्थित तारातरा मठ के प्रमुख प्रताप पुरी (Pratap Puri) को मैदान में उतारा है। महंत ने पिछली बार यहां से चुनाव लड़ा था, लेकिन वो मात्र 872 वोटों के अंतर से हार गए थे। कांग्रेस ने यहां से मुस्लिम धर्मगुरु सालेह मोहम्मद (Shale Mohammad) को मैदान में उतारा था, जो चुनाव जीतने के बाद अशोक गहलोत सरकार में मंत्री हैं।