Get App

Rajasthan polls: राहुल गांधी बोले- 'अग्निपथ योजना ने देश के लाखों युवाओं के सपने तोड़े', राजस्थान में जाति जनगणना कराने का वादा

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस नेता ने कहा, "मैंने मन बना लिया है कि अगर राजस्थान में हमारी सरकार आएगी तो पहला काम राजस्थान में जाति जनगणना कराने का होगा और जैसे ही दिल्ली में हमारी सरकार आएगी, कांग्रेस पार्टी पूरे देश में जाति जनगणना करवाएगी।" राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए मीडिया पर आम आदमी के प्रमुख मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया

Akhileshअपडेटेड Nov 22, 2023 पर 6:02 PM
Rajasthan polls: राहुल गांधी बोले- 'अग्निपथ योजना ने देश के लाखों युवाओं के सपने तोड़े', राजस्थान में जाति जनगणना कराने का वादा
Rajasthan Election 2023: राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में जाति जनगणना करवाएगी

Rajasthan Election 2023: चुनावी राज्य राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सेना में अल्पकालिक भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि यह योजना लाकर, देश की रक्षा करने के लाखों युवाओं के सपने तोड़ दिए गए हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता बरकरार रखती है तो राजस्थान में जाति जनगणना कराई जाएगी। राजस्थान के धौलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने अग्निपथ योजना की आलोचना करते हुए कहा कि इसने उन लाखों युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया है जो देश की रक्षा करना चाहते थे।

उन्होंने धौलपुर के राजाखेड़ा में एक चुनाव रैली में कहा “अग्निपथ योजना क्यों आई.. क्योंकि नरेन्द्र मोदी जी ने आपके जीएसटी का पैसा आपकी जेब से निकाल कर सीधा अडाणी की जेब में डाल दिया और लाखों युवा, जो चार बजे सुबह उठते हैं.. देश की रक्षा करना चाहते हैं.. उनका सपना खत्म कर दिया.. उनका दिल तोड़ दिया।’’

राहुल गांधी ने दोहराया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनते ही कांग्रेस जाति जनगणना करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में दलित, पिछड़े वर्ग के लोगों को अपनी वास्तविक जनसंख्या पता होना जरूरी है और इसके लिए जातीय जनगणना जरूरी है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "सबसे बड़ा सवाल यह है कि आज इस देश में धन को कैसे बांटा जा रहा है.. धन किसके हाथ जा रहा है.. क्या सचमुच में हिन्दुस्तान का धन भारत माता की जनता के हाथ में जा रहा है या फिर भारत माता का धन चुने हुए लोगों के हाथ में जा रहा है?"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें