Rajasthan Election 2023: चुनावी राज्य राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सेना में अल्पकालिक भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि यह योजना लाकर, देश की रक्षा करने के लाखों युवाओं के सपने तोड़ दिए गए हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता बरकरार रखती है तो राजस्थान में जाति जनगणना कराई जाएगी। राजस्थान के धौलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने अग्निपथ योजना की आलोचना करते हुए कहा कि इसने उन लाखों युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया है जो देश की रक्षा करना चाहते थे।
