Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को "तालिबान मानसिकता" को कुचलने के लिए इजराइल की सराहना की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायरब्रांड नेता ने कांग्रेस की सोच को "तालबानी" करार दिया और देश की समस्याओं के लिए उसे दोषी ठहराया। मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह देश में समस्या का पर्याय बन चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि तालिबानी सोच का इलाज 'बजरंगबली की गदा' ही है।