Get App

Sikkim Election Result 2024: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया की करारी हार, सिक्किम चुनाव में 4,346 वोटों से हारे

Sikkim Assembly Election Result 2024: चुनाव आयोग के मुताबिक, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) 32 सदस्यीय विधानसभा में 31 सीटों पर जीत दर्ज करके रविवार (2 जून) को लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सिक्किम में अपनी सत्ता बरकरार रखी

Edited By: Akhileshअपडेटेड Jun 02, 2024 पर 7:50 PM
Sikkim Election Result 2024: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया की करारी हार, सिक्किम चुनाव में 4,346 वोटों से हारे
Sikkim Assembly Election Result 2024: सिक्किम विधानसभा चुनाव से पहले बाईचुंग भूटिया SDF में शामिल हो गए थे

Sikkim Assembly Election Result 2024: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के उपाध्यक्ष बाईचुंग भूटिया रविवार (2 जून) को नामची जिले के बारफंग विधानसभा क्षेत्र से SKM के रिक्षल दोरजी भूटिया से 4,346 वोटों से हार गए। सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के उम्मीदवार को 8,358 वोट मिले, जबकि बाईचुंग भूटिया को 4,012 वोट मिले। बारफंग निर्वाचन क्षेत्र में सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम के उम्मीदवार दादुल लेप्चा को 656 वोट मिले, जबकि BJP उम्मीदवार ताशी दादुल भूटिया को केवल 298 वोट मिले।

सिक्किम विधानसभा चुनाव से पहले बाईचुंग भूटिया SDF में शामिल हो गए थे। उन्होंने पूर्ववर्ती हम्रो सिक्किम पार्टी का भी एसडीएफ में विलय कर दिया था। एसकेएम ने 32 सदस्यीय विधानसभा में 31 सीट पर जीत दर्ज करके रविवार को लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सिक्किम में अपनी सत्ता बरकरार रखी।

साल 2019 तक लगातार 25 साल राज्य पर शासन करने वाला एसडीएफ महज एक सीट जीत पाया है। एसडीएफ अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग दोनों सीट पर हार गए हैं। उन्होंने दो सीट पर चुनाव लड़ा था।

सिक्किम में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा और तमांग को बधाई दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें