Get App

Telangana polls: तेलंगाना में कांग्रेस ने जारी की 'अल्पसंख्यकों का घोषणापत्र', 4,000 करोड़ रुपये के बजट का वादा

Telangana polls: इस घोषणापत्र में इमाम, मुअज्जिन, खादिम, पादरी और ग्रंथी सहित सभी धर्मों के पुजारियों के लिए 10,000 रुपये से 12,000 रुपये का मासिक मानदेय देने की बात कही गई है। कांग्रेस ने उर्दू माध्यम के शिक्षकों की विशेष भर्ती करने के अलावा 'तेलंगाना सिख अल्पसंख्यक वित्त निगम' स्थापित करने का वादा किया है। इसके अलावा, अल्पसंख्यक समुदायों के बेघर लोगों को मकान बनाने के लिए जगह और पांच लाख रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे

Akhileshअपडेटेड Nov 10, 2023 पर 2:13 PM
Telangana polls: तेलंगाना में कांग्रेस ने जारी की 'अल्पसंख्यकों का घोषणापत्र', 4,000 करोड़ रुपये के बजट का वादा
Telangana polls: घोषणापत्र में कहा गया है कि अल्पसंख्यक समुदाय के नवविवाहित कपल्स को 1.6 लाख रुपए दिए जाएंगे

Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना कांग्रेस (Congress) ने कहा है कि यदि वह 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करती है, तो सत्ता में आने के छह महीने के भीतर जाति आधारित जनगणना कराने के अलावा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए बजट को बढ़ाकर सालाना 4,000 करोड़ रुपये तक करेगी। 'अल्पसंख्यकों का घोषणापत्र' गुरुवार को जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि कांग्रेस सत्ता में आने पर नौकरियों, शिक्षा और सरकारी योजनाओं में अल्पसंख्यकों सहित सभी पिछड़े वर्गों के लिए उचित आरक्षण सुनिश्चित करेगी।

कांग्रेस ने इसके अलावा अल्पसंख्यक वर्ग के बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को रियायती दर पर लोन देने के लिए प्रति वर्ष 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान करने का वादा किया है। पार्टी ने कहा कि वह 'अब्दुल कलाम तोहफा-ए-तालीम योजना' के तहत मुस्लिम, ईसाई, सिख और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के युवाओं को M.Phil और Ph.D की पढ़ाई पूरी करने पर 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

इमाम, पादरी और पुजारियों को मिलेंगे 12,000 रुपये का मासिक मानदेय

इस घोषणापत्र में इमाम, मुअज्जिन, खादिम, पादरी और ग्रंथी सहित सभी धर्मों के पुजारियों के लिए 10,000 रुपये से 12,000 रुपये का मासिक मानदेय देने की बात कही गई है। कांग्रेस ने उर्दू माध्यम के शिक्षकों की विशेष भर्ती करने के अलावा 'तेलंगाना सिख अल्पसंख्यक वित्त निगम' स्थापित करने का वादा किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें