Get App

Telangana Election 2023: तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान BRS सांसद प्रभाकर रेड्डी पर चाकू से हमला, सीएम ने खुद पर बताया हमला

Telangana Elections 2023: तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) के सांसद के. प्रभाकर रेड्डी एवं दुब्बक विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने कहा कि सांसद के पेट में चोटें आई है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। हमले के समय वह प्रचार कर रहे थे। मेडक लोकसभा क्षेत्र से BRS सांसद आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए दुब्बक विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार हैं

Akhileshअपडेटेड Oct 30, 2023 पर 5:44 PM
Telangana Election 2023: तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान BRS सांसद प्रभाकर रेड्डी पर चाकू से हमला, सीएम ने खुद पर बताया हमला
Telangana Election 2023: पुलिस ने कहा कि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है

Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) के सांसद के. प्रभाकर रेड्डी (BRS MP K Prabhakar Reddy) एवं दुब्बक विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने कहा कि सांसद के पेट में चोटें आई है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। हमले के समय वह प्रचार कर रहे थे। मेडक लोकसभा क्षेत्र से BRS सांसद आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए दुब्बक विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मेडक लोकसभा क्षेत्र से सांसद रेड्डी के पेट में चाकू लगने के घाव हैं।

फिलहाल, उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया यह घटना दौलताबाद मंडल में उस समय हुई, जब प्रभाकर रेड्डी प्रचार कर रहे थे। पार्टी ने उन्हें राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में दुब्बक सीट से मैदान में उतारा है।

न्यूज चैनलों पर प्रसारित फुटेज में एक कार में बैठे प्रभाकर रेड्डी (खून को रोकने के लिए) अपने पेट पर लगे चाकू के घाव को दबाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिस व्यक्ति ने कथित तौर पर सांसद पर चाकू से हमला किया, उसकी कुछ स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की।

सिद्दीपेट की पुलिस आयुक्त एन श्वेता ने पीटीआई को बताया, "हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। हम उसके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।" फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में हमलावर की पहचान राजू नामक शख्स के रूप में हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें