Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) के सांसद के. प्रभाकर रेड्डी (BRS MP K Prabhakar Reddy) एवं दुब्बक विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने कहा कि सांसद के पेट में चोटें आई है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। हमले के समय वह प्रचार कर रहे थे। मेडक लोकसभा क्षेत्र से BRS सांसद आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए दुब्बक विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मेडक लोकसभा क्षेत्र से सांसद रेड्डी के पेट में चाकू लगने के घाव हैं।
