Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे चेन्नूर से कांग्रेस के उम्मीदवार जी विवेकानंद (Chennur Congress candidate G Vivekananda) 600 करोड़ रुपये से अधिक की घोषित संपत्ति के साथ सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। उनके बाद 460 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ, कांग्रेस के ही पी श्रीनिवास रेड्डी का नाम आता है। विवेक और उनकी पत्नी के पास 377 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें ज्यादातर उनकी अपनी विसाका इंडस्ट्रीज सहित विभिन्न कंपनियों के शेयर हैं। परिवार की अचल संपत्ति 225 करोड़ रुपये से अधिक है।