Telangana Election 2023: तेलंगाना की मुलुगु विधानसभा (Mulugu Assembly) सीट पर इस बार कांटे की लड़ाई दिख रही है। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस की मौजूदा विधायक और 'सीताक्का' के नाम से मशहूर दानसारी अनसूया (Dansari Anasuya) और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के उम्मीदवार बड़े नागज्योति (Bade Nagajyothi) के बीच है। इस जिले में कोया जनजाति की अच्छी खासी आबादी है और दोनों प्रमुख उम्मीदवार इसी समुदाय से आते थे। कुछ दिन पहले तक इस विधानसभा में कोई चुनावी हलचल नहीं था। न कोई झंडा, न कोई लाउडस्पीकर, जिसे चुनावी नारे या गीत बज रहे हों। लेकिन अब धीरे-धीरे चुनावी बुखार जोर पकड़ रहा है।
