Get App

Telangana: पूर्व नक्सली बनाम माओवादी नेता की बेटी, मुलुगु विधानसभा में कांग्रेस और BRS के बीच दिलचस्प मुकाबला

Telangana Election 2023: तेलंगाना की मुलुगु विधानसभा (Mulugu Assembly) सीट पर इस बार कांटे की लड़ाई दिख रही है। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस की मौजूदा विधायक और 'सीताक्का' के नाम से मशहूर दानसारी अनसूया (Dansari Anasuya) और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के उम्मीदवार बड़े नागज्योति (Bade Nagajyothi) के बीच है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 11, 2023 पर 7:12 PM
Telangana: पूर्व नक्सली बनाम माओवादी नेता की बेटी, मुलुगु विधानसभा में कांग्रेस और BRS के बीच दिलचस्प मुकाबला
Telangana Election: 2018 के चुनाव में कांग्रेस की सीताक्का 22,671 वोटों से जीती थीं

Telangana Election 2023: तेलंगाना की मुलुगु विधानसभा (Mulugu Assembly) सीट पर इस बार कांटे की लड़ाई दिख रही है। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस की मौजूदा विधायक और 'सीताक्का' के नाम से मशहूर दानसारी अनसूया (Dansari Anasuya) और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के उम्मीदवार बड़े नागज्योति (Bade Nagajyothi) के बीच है। इस जिले में कोया जनजाति की अच्छी खासी आबादी है और दोनों प्रमुख उम्मीदवार इसी समुदाय से आते थे। कुछ दिन पहले तक इस विधानसभा में कोई चुनावी हलचल नहीं था। न कोई झंडा, न कोई लाउडस्पीकर, जिसे चुनावी नारे या गीत बज रहे हों। लेकिन अब धीरे-धीरे चुनावी बुखार जोर पकड़ रहा है।

BRS ने इस बार यहां से अपने सीनियर नेता अजमीरा चंदूलाल का टिकट काटकर सभी को चौंका दिया। पार्टी ने उनकी जगह नागज्योति को उम्मीदवार बनाया है। राजनीति जानकारों का कहना है कि यह BRS का एक मास्टर स्ट्रोक हो सकता है, जो इसने कांग्रेस की मौजूदा विधायक सीताक्का की लोकप्रियता को चुनौती देने के लिए खेला है। दरअसल सीताक्का कभी नक्सली थीं और उन्होंने सरेंडर करने के बाद मुख्यधारा की राजनीति में कदम रखा। इलाके में वह काफी लोकप्रिय हैं। अब बीआरएस ने जिस नागज्योति को टिकट दिया है, उनका इतिहास भी नक्सल से जुड़ाव का है। नागज्योति, दिवंगत माओवादी नेता बड़े नागेश्वर राव की बेटी हैं, जिनकी मुठभेड़ में मौत हुई थी।

सीताक्का ने कहा, "उन्हें टिकट मिलने से मैं भी थोड़ा हैरान थी। लेकिन मेरा काम खुद बोलता है। मैं विधानसभा में बीआरएस की मुखर आलोचक हूं। इसलिए पूरी BRS पार्टी मुझे निशाना बना रही है। लेकिन लोग मुझे वोट देंगे और वे जो करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं, वह नाली में बह जाएगा। मुझे जीत का पूरा भरोसा है।" सीताक्का को कोविड के दौरान किए गए अपने 'अच्छे कामों' पर भरोसा हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें