भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रमुख एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने गुरुवार को राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Elections 2023) के लिए सिद्दीपेट जिले में स्थित गजवेल (K. Chandrashekar Rao files nomination from Gajwel) में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। सीएम आज अपने दूसरे सीट कामारेड्डी से भी पर्चा भरेंगे। बता दें कि केसीआर दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। हेलिकॉप्टर से गजवेल पहुंचे राव ने रिटर्निंग ऑफिसर को अपना नामांकन सौंपा।