Telangana Assembly Elections 2023: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उन आरोपों पर दोरदार पलटवार किया है, जिनमें कांग्रेस नेता ने AIMIM पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से पैसे लेने का आरोप लगाया था। ओवैसी ने सवाल किया कि 2008 में अमेरिका के साथ परमाणु सौदे और अन्य मुद्दों पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार का समर्थन करने के लिए उनकी पार्टी को कितने पैसे दिए गए थे।