Get App

Telangana Elections 2023: राहुल गांधी ने AIMIM पर लगाया BJP से पैसे लेने का आरोप, ओवैसी का जोरदार पलटवार

Telangana Assembly Elections 2023: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी के उन आरोपों पर दोरदार पलटवार किया है, जिनमें कांग्रेस नेता ने AIMIM पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से पैसे लेने का आरोप लगाया था। ओवैसी ने सवाल किया कि 2008 में अमेरिका के साथ परमाणु सौदे और अन्य मुद्दों पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार का समर्थन करने के लिए उनकी पार्टी को कितने पैसे दिए गए थे

Akhileshअपडेटेड Nov 02, 2023 पर 11:58 AM
Telangana Elections 2023: राहुल गांधी ने AIMIM पर लगाया BJP से पैसे लेने का आरोप, ओवैसी का जोरदार पलटवार
Telangana Elections 2023: ओवैसी ने पूछा- 2008 परमाणु सौदे में UPA का समर्थन करने के लिए हमने कितने पैसे लिए थे?

Telangana Assembly Elections 2023: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उन आरोपों पर दोरदार पलटवार किया है, जिनमें कांग्रेस नेता ने AIMIM पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से पैसे लेने का आरोप लगाया था। ओवैसी ने सवाल किया कि 2008 में अमेरिका के साथ परमाणु सौदे और अन्य मुद्दों पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार का समर्थन करने के लिए उनकी पार्टी को कितने पैसे दिए गए थे।

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी ने तेलंगाना में एक चुनावी रैली के दौरान AIMIM पर आरोप लगाया था कि जहां-जहां कांग्रेस, BJP के खिलाफ उम्मीदवार उतारती है, वहां-वहां ओवैसी की पार्टी पैसे लेकर अपना उम्मीदवार खड़ा कर देती है।

राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में सवाल किया, "बेचारे राहुल गांधी ये बताइए कि 2008 परमाणु सौदे में संप्रग का समर्थन करने के लिए हमने कितने पैसे लिए थे?"

राहुल गांधी की अमेठी लोकसभा सीट से हार पर ओवैसी ने सवाल किया, "आपने अमेठी चुनाव मुफ्त में हारा या फिर उसके लिए पैसे लिए थे? आप 2014 से अभी तक सिर्फ हारे ही हैं और इसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें