इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड (International Credit Card) से ट्रांजेक्शन पर 20 फीसदी TCS के नियम की वजह से कुछ इंडियन स्टार्टअप्स और कंपनियां परेशान हैं। ये कंपनियों ने अपने एप्लॉलीयज को इंटरनेशनल पेमेंट्स के लिए कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल की इजाजत देती हैं। उनका मानना है कि TCS के नियम की वजह से उन्हें कंप्लायंस के लंबे प्रोसेस का पालन करना होगा। इसके लिए शॉर्ट टर्म में उन्हें कैश की कमी की आशंका भी है। दरअसल हाल में फाइनेंस मिनिस्ट्री ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) का दायरा बढ़ा दिया है। इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शंस को भी FEMA के तहत लाया गया है।