Get App

ABB India Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 20% गिरा, शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा

ABB India Q1 Results: ABB India को जून तिमाही में मुनाफे की मार झेलनी पड़ी, लेकिन रेवेन्यू बढ़ा और डिविडेंड की सौगात मिली। आखिर किन वजहों से गिरी कमाई और क्यों कंपनी को दूसरी छमाही में उम्मीद है?

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 02, 2025 पर 7:09 PM
ABB India Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 20% गिरा, शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा
ABB India का EBITDA सालाना आधार पर 27% घटकर ₹441 करोड़ रहा।

ABB India Q1 Results: इलेक्ट्रिफिकेशन और ऑटोमेशन कंपनी ABB India ने शनिवार, 2 अगस्त को जून तिमाही के नतीजे जारी किए। इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 20.7% घटकर ₹351.7 करोड़ रहा। पिछले साल इसी अवधि में यह ₹443.5 करोड़ था।

EBITDA में गिरावट, मार्जिन भी घटा

ABB India का EBITDA सालाना आधार पर 27% घटकर ₹441 करोड़ रहा। EBITDA मार्जिन भी घटकर 13% रह गया, जबकि पिछले साल यह 19.2% था।

ABB India के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव शर्मा ने कहा, "हालांकि इस तिमाही में फॉरेक्स वोलैटिलिटी और कुछ एकमुश्त वजहों से मुनाफे पर असर पड़ा, लेकिन हमने लगातार 11वीं तिमाही में डबल-डिजिट PAT मार्जिन बनाए रखा है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें