Get App

Adani Enterprises FPO पर Hindenburg के आरोपों का कोई असर नहीं, अडानी ग्रुप के सीएफओ ने सभी सवालों के दिए जवाब

Adani Enterprises FPO अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से जारी रहेगा। Adani Group के सीएफओ ने इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग के आरोपों पर सफाई दी है। अडानी के मुताबिक हिंडनबर्ग ने 88 सवाल पूछे हैं जिसमें से 65 तो उन मामलों से जुड़े हैं जिनका अडानी ग्रुप की कंपनियां अपनी सालाना रिपोर्ट में पहले ही खुलासा कर चुकी हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 30, 2023 पर 10:53 AM
Adani Enterprises FPO पर Hindenburg के आरोपों का कोई असर नहीं, अडानी ग्रुप के सीएफओ ने सभी सवालों के दिए जवाब
Hindenburg Research के आरोपों पर Adani Group ने 350 पेज का जवाब जारी किया है जिसमें सालाना रिपोर्ट, पब्लिक डिस्क्लोजर्स और कोर्ट के फैसले शामिल हैं।

अमेरिकी निवेशक हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों का अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ (Adani Enterprises FPO) पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह पूर्व निर्धारित योजना के मुताबिक ही जारी रहेगा। ये बातें अडानी ग्रुप के मुख्य वित्तीय अधिकारी जुगेशिंदर सिंह ने कही है। मामला ये है कि पिछले हफ्ते अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Researh) ने अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों पर गड़बड़ियों का आरोप लगाया था। इसी दौरान अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर खुल गया तो इसे लेकर अनिश्चितता जताई जा रही थी। हालांकि अब तय हो गया है कि यह ऑफर योजना के मुताबिक ही जारी रहेगा।

Hindenburg Research का क्या है आरोप

अमेरिकी शॉर्ट सेलर ने 25 जनवरी को एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें उसने अडानी ग्रुप की कंपनियों में शॉर्ट पोजिशन लेने का खुलासा किया था। ये पोजिशन अमेरिकी में ट्रेड होने वाले बॉन्ड और नॉन-इंडियन ट्रेडेड डेरिवेटिव इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए लिए गए हैं। हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप की कंपनियों पर मार्केट मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया है। हिंडनबर्ग के आरोपों पर अडानी ग्रुप ने 350 पेज का जवाब जारी किया है जिसमें सालाना रिपोर्ट, पब्लिक डिस्क्लोजर्स और कोर्ट के फैसले शामिल हैं।

अडानी के मुताबिक हिंडनबर्ग ने 88 सवालों के जवाब मांगे थे जिसमें से 65 तो उन मामलों से जुड़े हैं जिनका अडानी ग्रुप की कंपनियां अपनी सालाना रिपोर्ट में पहले ही खुलासा कर चुकी हैं। बाकी सवाल पब्लिश शेयरहोल्डर्स और थर्ड पार्टी से जुड़े हैं और कुछ तो मनगढ़ंत आरोप हैं। अडानी ने कंपनी के ऑडिटर्स से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए हैं। अडानी का कहना है कि सभी ऑडिटर्स पूरी तरह से क्वालिफाइड हैं और सर्टिफाइड हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें