अमेरिकी निवेशक हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों का अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ (Adani Enterprises FPO) पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह पूर्व निर्धारित योजना के मुताबिक ही जारी रहेगा। ये बातें अडानी ग्रुप के मुख्य वित्तीय अधिकारी जुगेशिंदर सिंह ने कही है। मामला ये है कि पिछले हफ्ते अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Researh) ने अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों पर गड़बड़ियों का आरोप लगाया था। इसी दौरान अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर खुल गया तो इसे लेकर अनिश्चितता जताई जा रही थी। हालांकि अब तय हो गया है कि यह ऑफर योजना के मुताबिक ही जारी रहेगा।