अदानी ग्रुप (Adani Group) देश के दूसरे सबसे बड़े कंटेनर पोर्ट JNPT (जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट) में बिजली सप्लाई करने की तैयारी कर रही है। अडानी ग्रुप की एक इकाई अडानी इलेक्ट्रिसिटी नवी मुंबई (Adani Electricity Navi Mumbai-AENM) ने जेएनपीटी समेत मुंबई के कुछ हिस्सों में अपने पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में विस्तार के लिए लाइसेंस का आवेदन दिया है। कंपनी ने कुछ अखबारों में इससे जुड़ा विज्ञापन प्रकाशित कराया है। इसमें जानकारी दी गई है कि कंपनी ने अपनी लिस्टेड पैरेंट अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के साथ मिलकर महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (MERC) के पास लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। इसके तहत कंपनी ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन के कुछ हिस्से में पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन करना चाहती है।