Adani Group News: अदाणी ग्रुप ने कर्ज का बोझ और हल्का कर लिया है। इसकी सीमेंट सब्सिडियरी अदाणी सीमेंट (Adani Cement) ने पिछले हफ्ते 20 करोड़ डॉलर (1635.92 करोड़ रुपये) का कर्ज समय से पहले ही चुका दिया है। अदाणी सीमेंट ने यह कर्ज वैश्विक बैंकों से लिया था और होल्सिम (Holcim) की भारतीय कंपनियों को खरीदने में इसका इस्तेमाल हुआ था। अदाणी ग्रुप ने 100 करोड़ डॉलर का मेजनीन लोन (Mezzanine Loan) लिया था और अब प्री-पेमेंट से इस लोन को कम करने में मदद मिली है। लिया था। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों ने बताया कि इससे गौतम अदाणी की योजना को सपोर्ट मिल सकता है। अदाणी होल्सिम की कंपनियों को खरीदने के लिए गए कर्ज की मियाद तीन साल और बढ़ाना चाहते हैं।