Get App

Adani-Kenya Deal: गौतम अदाणी की केन्या एयरपोर्ट डील पर विवाद, कोर्ट से लेकर संसद तक पहुंचा मामला

Adani Kenya Deal: अरबपति गौतम अडानी की अगुआई वाले अदाणी ग्रुप को केन्या में भारी विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ रहा है। अदाणी ग्रुप ने केन्या के मुख्य एयरपोर्ट, जोमो केन्याटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (JKIA) को चलाने की डील की है, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस डील के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, अदालतों में मुकदमे और वहां की सीनेट में सुनवाई भी शुरू हो गई है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 28, 2024 पर 3:32 PM
Adani-Kenya Deal: गौतम अदाणी की केन्या एयरपोर्ट डील पर विवाद, कोर्ट से लेकर संसद तक पहुंचा मामला
Adani Kenya Deal: अदाणी ग्रुप को केन्या में हाई-वोल्टेज पावर ट्रांसमिशन लाइनों को बनाने की डील भी मिल गई है

Adani Kenya Deal: अरबपति गौतम अदाणी की अगुआई वाले अदाणी ग्रुप को केन्या में भारी विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ रहा है। अदाणी ग्रुप ने केन्या के मुख्य एयरपोर्ट, जोमो केन्याटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (JKIA) को चलाने की डील की है, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस डील के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, अदालतों में मुकदमे और वहां की सीनेट में सुनवाई भी शुरू हो गई है। इस बीच अदाणी ग्रुप को केन्या में हाई-वोल्टेज वाले पावर ट्रांसमिशन लाइनों को बनाने की एक डील भी मिल गई है। बता दें गौतम अदाणी, एशिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं।

केन्या की एक अदालत ने पहले ही जोमो केन्याटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अदाणी की बिना मांगे दी गई बोली को अस्थायी रूप से रोक दिया है। एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने इस डील के खिलाफ हड़ताल की थी। साथ ही, विपक्षी नेताओं ने भी इस डील की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं, जिसने वहां की सरकार को इस डील को बचाव करने के लिए मजबूर किया है।

यह विवाद ऐसे समय में आया है, जब स्विट्जरलैंड में अदाणी ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच की खबरें सामने आईं हैं। हालांकि, अदाणी ग्रुप ने इन आरोपों को “बेबुनियाद” करार दिया है और इस जांच से इनकार किया है।

विपक्षी नेताओं का आरोप है कि अदाणी ग्रुप और केन्या सरकार ने इस डील को जनता से छुपाया और इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं दी। केन्या के विपक्षी दल ऑरेंज डेमोक्रेटिक मूवमेंट के नेता, गवर्नर अन्यांग न्योन्गो ने अपने एक लेख में कहा, ""सरकार की ओर से इस डील को लेकर शुरू से ही पारदर्शिता की कमी रही है।" उन्होंने कहा कि केन्या की इतिहास में पहले भी इस तरह की गुप्त डील को आगे चलकर बड़ा घोटाला बनते देखा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें