Adani Kenya Deal: अरबपति गौतम अदाणी की अगुआई वाले अदाणी ग्रुप को केन्या में भारी विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ रहा है। अदाणी ग्रुप ने केन्या के मुख्य एयरपोर्ट, जोमो केन्याटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (JKIA) को चलाने की डील की है, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस डील के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, अदालतों में मुकदमे और वहां की सीनेट में सुनवाई भी शुरू हो गई है। इस बीच अदाणी ग्रुप को केन्या में हाई-वोल्टेज वाले पावर ट्रांसमिशन लाइनों को बनाने की एक डील भी मिल गई है। बता दें गौतम अदाणी, एशिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं।