Get App

गौतम अडानी ने कहा, सबसे प्रॉफिटेबल सीमेंट कंपनी बन जाएंगे

Adani in Cement Sector: अडानी ग्रुप (Adani Group) देश में सीमेंट बनाने की क्षमता दोगुना करने और सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी बनाने की तैयारी कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2022 पर 1:35 PM
गौतम अडानी ने कहा, सबसे प्रॉफिटेबल सीमेंट कंपनी बन जाएंगे
अडानी ग्रुप द्वारा अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का अधिग्रहण इंफ्रा और मैटेरियल स्पेस में देश में अब तक का सबसे बड़ा सौदा है। यह महज 4 महीने के रिकॉर्ड टाइम में पूरा हो गया।

Adani in Cement Sector: अडानी ग्रुप (Adani Group) देश में सीमेंट बनाने की क्षमता दोगुना करने और सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी बनाने की तैयारी कर रही है। दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) ने अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) और एसीसी (ACC) का 650 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण पूरा होने के कुछ दिन बाद ये बातें कही है।

अडानी का कहना है कि भारत में सीमेंट की मांग कई गुना बढ़ने वाली है। इकनॉमिक ग्रोथ में तेज उछाल के अलावा सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दे रही है जिसके चलते सीमेंट की मांग में तेजी आएगी। इसके चलते मार्जिन भी बढ़ेगा।

Harsha Engineers के शेयरों का अलॉटमेंट ऐसे कर सकते हैं चेक, लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

एक झटके में दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई अडानी ग्रुप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें