टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) ने नॉन-फ्लाइंग परमानेंट स्टाफ के लिए वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम (VRS) पेश की है। यह स्कीम कम से कम 5 साल तक की सर्विस वाले स्थायी कर्मचारियों के लिए है। इसके अलावा कंपनी के साथ 5 साल से कम समय से काम कर रहे नॉन-फ्लाइंग परमानेंट स्टाफ के लिए वॉलंटरी सैपरेशन स्कीम (VSS) लाई गई है। एयर इंडिया, विस्तारा का खुद में मर्जर करने वाली है।