फिनटेक कंपनी पेटीएम से दो और सीनियर लेवल एग्जीक्यूटिव्स ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में UPI और यूजर ग्रोथ के लिए चीफ बिजनेस ऑफिसर (CBO) अजय विक्रम सिंह और ऑफलाइन पेमेंट्स के लिए CBO बिपिन कौल शामिल हैं। यह जानकारी मनीकंट्रोल को सोर्सेज से मिली है। मनीकंट्रोल को दिए एक बयान में, पेटीएम ने कहा कि कंपनी में रिस्ट्रक्चरिंग चल रही है और ये बदलाव उसी का हिस्सा हैं।