Get App

Amazon ने इन चार तरीकों से रोका फर्जीवाड़ा, नकली ब्रांडेड सामानों की बिक्री पर लगी लगाम

शॉपिंग के दौरान कई बार मिलते-जुलते नाम के सामानों की डिलीवरी हो जाती है। इसे लेकर दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने खुलासा किया है कि इस प्रकार के फर्जीवाडे़ को रोकने के लिए उसने क्या किया। एमेजॉन ने चार अहम कदम उठाए। इसके तहत न सिर्फ फर्जीवाड़ा करने वालों पर नकेल कसी गई बल्कि नकली सामानों को जब्त भी करा दिया गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 04, 2023 पर 5:14 PM
Amazon ने इन चार तरीकों से रोका फर्जीवाड़ा, नकली ब्रांडेड सामानों की बिक्री पर लगी लगाम
एमेजॉन ने तीसरे सालाना ब्रांड प्रोटेक्शन रिपोर्ट में खुलासा किया कि किस तरह से ग्राहकों, ब्रांड्स और सेलिंग पार्टनर को फर्जी सामान से बचाने की जो कोशिशें की, उसके तहत रिकॉर्ड संख्या में आपराधियों की धरपकड़ हुई और औद्योगिक साझेदारियां हुईं।

Amazon Policy: कई बार आपने खबरों में सुना होगा या आपके साथ ही ऐसा हुआ होगा कि आपने कोई सामान ऑनलाइन साइट से मंगाया हो और उसी से मिलता-जुलता ऑर्डर आपको डिलीवर हुआ हो यानी कि आपको फर्जी सामान मिला हो। अब इसे लेकर दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने खुलासा किया है कि इस प्रकार के फर्जीवाडे़ को रोकने के लिए उसने क्या किया। एमेजॉन ने तीसरे सालाना ब्रांड प्रोटेक्शन रिपोर्ट में खुलासा किया कि किस तरह से ग्राहकों, ब्रांड्स और सेलिंग पार्टनर को फर्जी सामान से बचाने की जो कोशिशें की, उसके तहत रिकॉर्ड संख्या में आपराधियों की धरपकड़ हुई और औद्योगिक साझेदारियां हुईं। इसके अलावा नकली सामानों को जब्त भी कराया गया ताकि वे एमेजॉन पर नहीं बिक पाई हैं तो कहीं और फर्जीवाड़ा करके सप्लाई चेन में शामिल हो जाएं। एमेजॉन ने फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए चार तरीकों का इस्तेमाल किया जिसके बारे में नीचे बताया जा रहा है।

सेलिंग अकाउंट्स की पहचान

एमेजॉन ने तेजी से सेलर का वेरिफिकेशन शुरू किया और इसके तहत हर एक सेलर से वीडियो चैट के जरिए संपर्क किया गया। इसके अलावा मशीन लर्निंग पर आधारित पहचान के तरीके अपनाए गए। इसके जरिए फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों को नए एमेजॉन सेलिंग अकाउंट्स बनाने से रोका गया। पिछले साल 2022 में इन तरीकों से 8 लाख से अधिक बार नए सेलिंग अकाउंट्स बनाने से रोक दिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें