Amazon Policy: कई बार आपने खबरों में सुना होगा या आपके साथ ही ऐसा हुआ होगा कि आपने कोई सामान ऑनलाइन साइट से मंगाया हो और उसी से मिलता-जुलता ऑर्डर आपको डिलीवर हुआ हो यानी कि आपको फर्जी सामान मिला हो। अब इसे लेकर दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने खुलासा किया है कि इस प्रकार के फर्जीवाडे़ को रोकने के लिए उसने क्या किया। एमेजॉन ने तीसरे सालाना ब्रांड प्रोटेक्शन रिपोर्ट में खुलासा किया कि किस तरह से ग्राहकों, ब्रांड्स और सेलिंग पार्टनर को फर्जी सामान से बचाने की जो कोशिशें की, उसके तहत रिकॉर्ड संख्या में आपराधियों की धरपकड़ हुई और औद्योगिक साझेदारियां हुईं। इसके अलावा नकली सामानों को जब्त भी कराया गया ताकि वे एमेजॉन पर नहीं बिक पाई हैं तो कहीं और फर्जीवाड़ा करके सप्लाई चेन में शामिल हो जाएं। एमेजॉन ने फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए चार तरीकों का इस्तेमाल किया जिसके बारे में नीचे बताया जा रहा है।