Get App

Trump Tariffs: ट्रंप के नए टैरिफ से Apple को बड़ा झटका, बढ़ सकते हैं iPhone के दाम

Trump Tariffs: अमेरिकी टेक दिग्गज Apple की भारत से iPhone निर्यात रणनीति को ट्रंप प्रशासन के 25% टैरिफ से बड़ा झटका लग सकता है। इससे कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट बढ़ाने की योजना पर पर असर पड़ेगा। iPhone की कीमतें भी बढ़ सकती हैं। Apple अब दोतरफा दबाव में फंसा है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 7:30 PM
Trump Tariffs: ट्रंप के नए टैरिफ से Apple को बड़ा झटका, बढ़ सकते हैं iPhone के दाम
Apple अभी तक भारत में iPhone मैन्युफैक्चरिंग को तेजी से बढ़ा रहा था।

Trump Tariffs: अमेरिकी टेक दिग्गज Apple की भारत को iPhone निर्यात का बड़ा केंद्र बनाने की योजना को जोरदार झटका लगा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से होने वाले निर्यात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। साथ ही, रूस के साथ भारत के डिफेंस और एनर्जी संबंध को लेकर अतिरिक्त पेनल्टी लगाने की बात भी कही है। इसका असर Apple के मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट प्लान पर भी पड़ सकता है।

क्या iPhone का दाम बढ़ाएगा Apple?

Apple अभी तक भारत में iPhone मैन्युफैक्चरिंग को तेजी से बढ़ा रहा था। यहां से अमेरिका को निर्यात भी बढ़ रहा था। ऐसे में यह अचानक आया फैसला कंपनी की योजनाओं पर पानी फेर सकता है। एनालिस्टों का मानना है कि इससे Apple को आगामी लॉन्च में iPhone की कीमतें बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ सकता है।

Apple ने अब तक अपने प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर Foxconn के जरिए भारत में उत्पादन तेज किया है। ‘चीन-प्लस-वन’ रणनीति के तहत भारत को वैकल्पिक विनिर्माण केंद्र बनाया गया। हाल ही में अमेरिका भेजे गए iPhones में से लगभग आधे भारत में बने थे, और Apple का भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में 55% से अधिक हिस्सा हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें