Trump Tariffs: अमेरिकी टेक दिग्गज Apple की भारत को iPhone निर्यात का बड़ा केंद्र बनाने की योजना को जोरदार झटका लगा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से होने वाले निर्यात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। साथ ही, रूस के साथ भारत के डिफेंस और एनर्जी संबंध को लेकर अतिरिक्त पेनल्टी लगाने की बात भी कही है। इसका असर Apple के मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट प्लान पर भी पड़ सकता है।