Get App

Apple : भारत में 18% तक बढ़ सकता है iPhone का प्रोडक्शन, PLI स्कीम से मैनुफैक्चरिंग को मिल रहा बूस्ट

रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल फोन के लिए केंद्र सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम कंपनियों को भारत में प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रही है। इसके चलते Apple अपने कुल ग्लोबल प्रोडक्शन में से 18 फीसदी iPhone का उत्पादन भारत में कर सकती है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Jun 14, 2023 पर 4:48 PM
Apple : भारत में 18% तक बढ़ सकता है iPhone का प्रोडक्शन, PLI स्कीम से मैनुफैक्चरिंग को मिल रहा बूस्ट
Apple भारत में अपने iPhone प्रोडक्शन को साल 2025 तक 18 फीसदी तक बढ़ा सकती है।

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Apple भारत में अपने iPhone प्रोडक्शन को साल 2025 तक 18 फीसदी तक बढ़ा सकती है। बैंक ऑफ अमेरिका की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल फोन के लिए केंद्र सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम कंपनियों को भारत में प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रही है। इसके चलते Apple साल 2025 तक अपने कुल ग्लोबल प्रोडक्शन में से 18 फीसदी iPhone का उत्पादन भारत में कर सकती है।

रिपोर्ट में और क्या कहा गया है?

रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन मैन्युफैक्चरिंग में भारत की हिस्सेदारी और भी बढ़ सकती है अगर इसके वेंडर्स यहां एक्सपैंड करें। रिपोर्ट के मुताबिक, "अगर एपल अपने बड़े वेंडर्स को भारत में भी एक्सपैंड करने के लिए प्रोत्साहित करता है तो ऐपल की हिस्सेदारी और बढ़ सकती है। Apple भारत में तैयार iPhones की अफोर्डिबिलिटी में सुधार और प्रीमियम प्रोडक्ट्स में बदलाव करके भारत के मोबाइल फोन बाजार में शेयर लाभ (अब 4 प्रतिशत) को बढ़ा सकता है।"

पीएलआई स्कीम से मिल रहा बूस्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें