BharatPe के बोर्ड और कंपनी के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर के बीच चल रही तनातनी में एक नाटकीय मोड़ आ गया है। अशनीर ग्रोवर ने BharatPe बोर्ड के चेयरमैन रजनीश कुमार और कंपनी के को-फाउंडर भाविक कोलाडिया (Bhavik Koladiya) पर नए आरोप लगाए हैं। अशनीर ग्रोवर ने रजनीश कुमार पर पक्षपात करने और पूर्वाग्रह से ग्रसित होने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं ग्रोवर ने यह भी आरोप लगाया कि कोलाडिया का बर्ताव ठीक नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखना चाहते हैं।