Get App

BharatPe विवाद में नया मोड़, अशनीर ग्रोवर का आरोप-कोलाडिया ने उनके साथ बदतमीजी की थी

अशनीर ग्रोवर ने कहा, कोलाडिया और रजनीश कुमार ने उन्हें फोन करके गुमनाम जगह बुलाया और मना करने पर अपशब्द बोला

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 23, 2022 पर 1:02 PM
BharatPe विवाद में नया मोड़, अशनीर ग्रोवर का आरोप-कोलाडिया ने उनके साथ बदतमीजी की थी
अशनीर ग्रोवर ने को-फाउंडर कोलाडिया पर अपशब्द बोलने का आरोप लगाया है

BharatPe के बोर्ड और कंपनी के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर के बीच चल रही तनातनी में एक नाटकीय मोड़ आ गया है। अशनीर ग्रोवर ने BharatPe बोर्ड के चेयरमैन रजनीश कुमार और कंपनी के को-फाउंडर भाविक कोलाडिया (Bhavik Koladiya) पर नए आरोप लगाए हैं। अशनीर ग्रोवर ने रजनीश कुमार पर पक्षपात करने और पूर्वाग्रह से ग्रसित होने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं ग्रोवर ने यह भी आरोप लगाया कि कोलाडिया का बर्ताव ठीक नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखना चाहते हैं।

रजनीश कुमार बैंकिंग इंडस्ट्री का दिग्गज नाम हैं। कुमार SBI के पूर्व चेयरमैन रहे हैं। रजनीश कुमार ने अशनीर ग्रोवर के सभी आरोप को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि अगर बोर्ड उनपर पक्षपात करने का शक कर रहा है तो वह बोर्ड में बने रहना नहीं चाहते हैं।

अशनीर ग्रोवर ने 22 फरवरी को BharatPe की पेरेंट कंपनी Resilient Innovations के बोर्ड को लंबे-चौड़े लेटर में आरोप लगाया है कि भाविक कोलाडिया ने उन्हे कॉल करके मिलने बुलाया और मीटिंग का एजेंडा नहीं बताया। ग्रोवर ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्हें कोलाडिया का कॉल आया था तो उस वक्त रजनीश कुमार भी उनके साथ थे।

अशनीर ग्रोवर ने लेटर में लिखा है, "यह फोन गुरुग्राम के एम्बिएंस आइलैंड में रजनीश कुमार के घर से आया था। मुझे फोन पर बताया गया कि वो दोनों मुझसे मिलना चाहते थे और किसी मुद्दे पर बातचीत करना चाहते थे। और इसके लिए मुझे गुरुग्राम बुलाया गया था।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें