Axis Bank एंप्लॉयीज को बैंक के साथ बनाए रखने की लगातार कोशिश कर रहा है। दरअसल फाइनेंशिय ईयर 2022-23 में एट्रिशन रेट (एंप्लॉयीज के बैंक छोड़ने का रेट) 34.8 फीसदी पहुंच गया। एक्सिस बैंक के एमडी एवं सीईओ अमिताभ चौधरी ने 26 जुलाई को यह जानकारी दी। एक्सिस बैंक का पिछले साल का एट्रिशन रेट बीते तीन साल में सबसे ज्यादा है। FY22 में यह 31.6 फीसदी था। FY21 में यह 19.1 फीसदी था। मीडिया से बातचीत में चौधरी ने कहा कि दूसरी इंडस्ट्री में भी एट्रिशन का मसला है। एक्सिस बैंक इस मसले के समाधान के लिए कोशिश कर रहा है।