Get App

Bajaj Housing Finance Q1 Results: मुनाफा 21% बढ़ा, NII में भी दमदार ग्रोथ; AUM ₹1.2 लाख करोड़ के पार

Bajaj Housing Finance Q1 Results: बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने जून तिमाही में ₹583 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया। यह सालाना आधार पर 21% अधिक है। कंपनी का AUM ₹1.2 लाख करोड़ के पार पहुंच गया। जानिए रिजल्ट की पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 4:47 PM
Bajaj Housing Finance Q1 Results: मुनाफा 21% बढ़ा, NII में भी दमदार ग्रोथ; AUM ₹1.2 लाख करोड़ के पार
बुधवार को बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 0.8% की तेजी के साथ ₹122.42 पर बंद हुआ।

Bajaj Housing Finance Q1 Results: देश की सबसे बड़ी NBC बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Ltd) की सब्सिडियरी बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Housing Finance Ltd) ने बुधवार, 23 जुलाई को जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी का प्रदर्शन वित्तीय मोर्चे पर बेहतर रहा। नेट प्रॉफिट, नेट इंटरेस्ट इनकम और लोन ग्रोथ में मजबूत सालाना वृद्धि दर्ज की गई।

नेट प्रॉफिट और NII में दमदार ग्रोथ

बजाज हाउसिंग फाइनेंस जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ (Net Profit) ₹583 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 21% अधिक है। वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 33.4% की बढ़त के साथ ₹887 करोड़ पर पहुंच गई। यह प्रदर्शन कंपनी की मजबूत डिमांड और बेहतर यील्ड मैनेजमेंट को दिखाता है।

AUM और लोन पोर्टफोलियो में मजबूती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें