Get App

वॉरेन बफे की Berkshire Hathaway का मार्च तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 39% बढ़ा, आय गिरी

Berkshire Hathaway March Quarter Results: मार्च 2024 तिमाही में बर्कशायर हैथवे की शुद्ध आय सालाना आधार पर 64 प्रतिशत ​की गिरावट के साथ 12.7 अरब डॉलर पर आ गई। बर्कशायर हैथवे की सालाना शेयरहोल्डर्स मीटिंग 4 मई को हो रही है। यह कंपनी की पहली ऐसी मीटिंग होगी, जिसमें वॉरेन बफे के दोस्त, राइट हैंड, इनवेस्टिंग पार्टनर और कंपनी के वाइस चेयरमैन चार्ली मंगेर नहीं होंगे।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 04, 2024 पर 11:37 PM
वॉरेन बफे की Berkshire Hathaway का मार्च तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 39% बढ़ा, आय गिरी
इंश्योरेंस अंडरराइटिंग से आय में बड़ी वृद्धि के चलते Berkshire Hathaway ने रिकॉर्ड तिमाही मुनाफा कमाया।

Berkshire Hathaway Q1 Results: अरबपति निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने शेयरहोल्डर्स की सालाना मीटिंग से पहले जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बर्कशायर हैथवे के मुताबिक, मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 39 प्रतिशत बढ़कर 11.22 अरब डॉलर हो गया। एक साल पहले यह 8.07 अरब डॉलर था। इंश्योरेंस अंडरराइटिंग से आय में बड़ी वृद्धि के चलते कंपनी ने रिकॉर्ड तिमाही मुनाफा कमाया।

हालांकि कंपनी की शुद्ध आय गिरी है। मार्च 2024 तिमाही में बर्कशायर हैथवे की शुद्ध आय सालाना आधार पर 64 प्रतिशत ​की गिरावट के साथ 12.7 अरब डॉलर पर आ गई। एक साल पहले यह 35.5 अरब डॉलर थी। कंपनी ने कहा कि उसने 2.6 अरब डॉलर के शेयरों का बायबैक भी किया। कंपनी ने पूरे 2023 के लिए रिकॉर्ड 37.4 अरब डॉलर का ऑपरेटिंग प्रॉफिट और 96.2 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

कितने बजे है सालाना मीटिंग

बर्कशायर हैथवे की सालाना शेयरहोल्डर्स मीटिंग 4 मई को हो रही है। CNBC.com पर लाइव स्ट्रीम भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगी। हर साल इस मीटिंग में वॉरेन बफे को सुनने के लिए हजारों लोग ओमाहा में इकट्ठा होते हैं। यह कंपनी की पहली ऐसी मीटिंग होगी, जिसमें वॉरेन बफे के दोस्त, राइट हैंड, इनवेस्टिंग पार्टनर और कंपनी के वाइस चेयरमैन चार्ली मंगेर नहीं होंगे। चार्ली मंगेर का नवंबर 2023 में 99 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बफे और मंगेर की पार्टनरशिप काफी लंबे वक्त तक रही और चार्ली ने Berkshire Hathaway को खड़ा करने और उसे आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें