Berkshire Hathaway Q1 Results: अरबपति निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने शेयरहोल्डर्स की सालाना मीटिंग से पहले जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बर्कशायर हैथवे के मुताबिक, मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 39 प्रतिशत बढ़कर 11.22 अरब डॉलर हो गया। एक साल पहले यह 8.07 अरब डॉलर था। इंश्योरेंस अंडरराइटिंग से आय में बड़ी वृद्धि के चलते कंपनी ने रिकॉर्ड तिमाही मुनाफा कमाया।