भारतपे (BharatPe) के कोफाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने कंपनी से बाहर निकलने के समझौते के तहत अपने खिलाफ भविष्य में किसी भी तरह की कार्रवाई से सुरक्षा की मांग की है। अंग्रेजी अखबार इकनॉमिक टाइम्स ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।