Get App

BharatPe के अशनीर ग्रोवर ने की भविष्य की कार्रवाई से सुरक्षा की मांग, कंपनी छोड़ने की शर्तों में शामिल

BharatPe के कोफाउंडर Ashneer Grover ने कंपनी से बाहर निकलने के समझौते के तहत अपने खिलाफ भविष्य में किसी भी तरह की कार्रवाई से सुरक्षा की मांग की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 22, 2022 पर 4:02 PM
BharatPe के अशनीर ग्रोवर ने की भविष्य की कार्रवाई से सुरक्षा की मांग, कंपनी छोड़ने की शर्तों में शामिल
BharatPe के कोफाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर

भारतपे (BharatPe) के कोफाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने कंपनी से बाहर निकलने के समझौते के तहत अपने खिलाफ भविष्य में किसी भी तरह की कार्रवाई से सुरक्षा की मांग की है। अंग्रेजी अखबार इकनॉमिक टाइम्स ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

अशनीर ग्रोवर के तरफ से यह प्रस्ताव ऐसे समय में रखा गया है, जब उन्होंने भारतपे में अपनी 9.5% हिस्सेदारी बरकरार रखने के लिए कंपनी के बोर्ड और शेयरधारकों के साथ जारी लंबी लड़ाई के बीच सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) में मध्यस्थता याचिका दायर की है।

मामले से वाकिफ लोगों ने बताया कि ग्रोवर इन बातचीत में बोर्ड और कंपनी के साथ समझौता करने के अपने इरादे को सक्रिय रूप से संकेत दे रहे हैं। यह इस बदलाव को दिखाता है कि कैसे दोनों पक्ष अब अपने बीच के विवादों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, जो करीब दो महीने से सार्वजनिक तौर पर जारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें