Get App

जैक मा आखिर अपनी ही कंपनी Ant Group से क्यों हुए बेदखल, जानिए क्या है पूरा मामला

चीन के जिस सबसे बड़े फिनटेक प्लेटफॉर्म Ant Group को दिग्गज अरबपति जैक मा (Jack Ma) ने खड़ा किया था, उस पर अब उनका कंट्रोल ही नहीं रहा। एंट ग्रुप ने शनिवार को वोटिंग स्ट्रक्चर में बदलाव का ऐलान किया है। इस बदलाव के तहत फाउंडर, मैनेजमेंट और एंप्लॉयी समेत दस इंडिविजुअल्स के वोटिंग राइट्स को एक-दूसरे से अलग कर दिया गया है यानी कि जैक मा के पास एंट को नियंत्रित करने की जो शक्ति थी, वह अब नहीं रही

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 08, 2023 पर 11:53 PM
जैक मा आखिर अपनी ही कंपनी Ant Group से क्यों हुए बेदखल, जानिए क्या है पूरा मामला
चीन के जिस सबसे बड़े फिनटेक प्लेटफॉर्म Ant Group को दिग्गज अरबपति जैक मा (Jack Ma) ने खड़ा किया था, उस पर अब उनका कंट्रोल ही नहीं रहा।

चीन के जिस सबसे बड़े फिनटेक प्लेटफॉर्म Ant Group को दिग्गज अरबपति जैक मा (Jack Ma) ने खड़ा किया था, उस पर अब उनका कंट्रोल ही नहीं रहा। एंट ग्रुप ने शनिवार को वोटिंग स्ट्रक्चर में बदलाव का ऐलान किया है। इस बदलाव के तहत फाउंडर, मैनेजमेंट और एंप्लॉयी समेत दस इंडिविजुअल्स के वोटिंग राइट्स को एक-दूसरे से अलग कर दिया गया है यानी कि जैक मा के पास एंट को नियंत्रित करने की जो शक्ति थी, वह अब नहीं रही। हालांकि वोटिंग स्ट्रक्चर में इस बदलाव का किसी शेयरहोल्डर्स के इकोनॉमिक इंटेरेस्ट में कोई बदलाव नहीं होगा।

कहानी की शुरुआत हुई Jack Ma के आलोचना से

जैक मा के समकक्ष अपनी औपचारिक कॉरपोरेट भूमिकाओं को छोड़ चैरिटी में डोनेशन देना शुरू कर दिया जो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंद के कॉमन प्रॉस्पैरिटी के लक्ष्य को हासिल करने के लक्ष्य के मुताबिक ही है। वहीं दूसरी तरफ करीब तीन साल पहले वर्ष 2020 में एंट के लिस्टिंग की दौड़ में जैक मा ने चीन के रेगुलेटर्स की आलोचना कर दी थी। इसके बाद जैक मा सार्वजिनक मंचो से लगभग गायब ही हो गए। इसके बाद एंट ने रेगुलेटर्स को खुश करने के लिए अपने कारोबार में बड़े स्तर पर बदलाव शुरू किया।

Alibaba के संस्‍थापक Jack Ma लंबे समय तक गायब रहने के बाद हांगकांग में नजर आए: रिपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें