चीन के जिस सबसे बड़े फिनटेक प्लेटफॉर्म Ant Group को दिग्गज अरबपति जैक मा (Jack Ma) ने खड़ा किया था, उस पर अब उनका कंट्रोल ही नहीं रहा। एंट ग्रुप ने शनिवार को वोटिंग स्ट्रक्चर में बदलाव का ऐलान किया है। इस बदलाव के तहत फाउंडर, मैनेजमेंट और एंप्लॉयी समेत दस इंडिविजुअल्स के वोटिंग राइट्स को एक-दूसरे से अलग कर दिया गया है यानी कि जैक मा के पास एंट को नियंत्रित करने की जो शक्ति थी, वह अब नहीं रही। हालांकि वोटिंग स्ट्रक्चर में इस बदलाव का किसी शेयरहोल्डर्स के इकोनॉमिक इंटेरेस्ट में कोई बदलाव नहीं होगा।
