अधिकतर टेक कंपनियों से जहां इस समय छंटनी की खबर आ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी-एक्सचेंज बाइनेंस (Binance) ने नई हायरिंग का ऐलान किया है। Binance के सीईओ चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) ने ऐलान किया कि उन्होंने इस साल के अंत तक अपनी टीम में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 8,000 तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। Zhao ने एक ट्वीट में बताया, "उस ट्वीट के समय बाइनेंस में करीब 5,900 कर्मचारी थे। आज हमारी संख्या 7,400 से अधिक हैं। इस साल के अंत तक हमने इस बढ़ाकर 8,000 तक ले जाने का लक्ष्य रखा है।"