Get App

दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोएक्सचेंज Binance पर जुर्माना, फिर कारोबार शुरू की तो बाइनेंस को मिलेगी इतनी अलग दुनिया

दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाइनेंस (Binance) पर भारत की फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट (FIU-IND) ने 18,.82 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह फैसला नौ ऑफशोर एक्सचेंजों को ब्लॉक करने के नौ महीने बाद आया है। करीब 9 महीने पहले नौ विदेशी एक्सचेंजों को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) 2002 के तहत स्थानीय एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े नियमों को न मानने और रजिस्ट्रेशन नहीं कराने के चलते ही ब्लॉक किया गया था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 20, 2024 पर 1:16 PM
दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोएक्सचेंज Binance पर जुर्माना, फिर कारोबार शुरू की तो बाइनेंस को मिलेगी इतनी अलग दुनिया
Binance भारत में फिर से कारोबार शुरू करेगी तो इसे माहौल कुछ बदला मिलेगा।

दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाइनेंस (Binance) पर भारत की फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट (FIU-IND) ने 18,.82 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। FIU-IND ने 19 जून को इससे जुड़ा आदेश जारी किया। यह फैसला नौ ऑफशोर एक्सचेंजों को ब्लॉक करने के नौ महीने बाद आया है। करीब 9 महीने पहले नौ विदेशी एक्सचेंजों को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) 2002 के तहत स्थानीय एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े नियमों को न मानने और रजिस्ट्रेशन नहीं कराने के चलते ही ब्लॉक किया गया था।

अब जो नोटिफिकेशन आया है, उसके मुताबिक FIU-IND के डायरेक्टर का कहना है कि बाईनेंस के लिखित और मौखिक जवाबों के आधार पर उसके खिलाफ आरोप सही पाए गए। इसके चलते बाईनेंस पर 18.82 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा बाईनेंस को सभी लेन-देन का रिकॉर्ड मेंटेन करने समते सभी नियमों का पालन करने को कहा गया है।

KuCoin शुरू कर चुकी है अपना कारोबार

पिछले साल दिसंबर के आखिरी में यह सामने आया कि बाईनेंस, ओकेएक्स, होऊबी और कुक्वॉइन समेत 9 विदेशी एक्सचेंज FIU-IND के तहत रजिस्टर्ड नहीं हैं और पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों का पालन भी नहीं कर रहे हैं। इसके चलते जनवरी में इनके यूआरएल को ब्लॉक करने का सरकार ने आदेश दिया था था। इनके ऐप्स भी ऐपल और गूगल के ऐप स्टोर से हटा दिए गए। बाईनेंस की प्रतिद्वंद्वी कूक्वॉइन (KuCoin) अब रजिस्टर्ड हो चुकी है और 34.5 लाख रुपये का जुर्माना चुकाने के बाद कामकाज भी शुरू कर चुकी है। इसने भारत में फिर से मार्च में एंट्री मारी। हालांकि ओकेएक्स की बात करें तो इसने 30 अप्रैल से भारत में अपनी सर्विसेज बंद करने का फैसला किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें