दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाइनेंस (Binance) पर भारत की फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट (FIU-IND) ने 18,.82 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। FIU-IND ने 19 जून को इससे जुड़ा आदेश जारी किया। यह फैसला नौ ऑफशोर एक्सचेंजों को ब्लॉक करने के नौ महीने बाद आया है। करीब 9 महीने पहले नौ विदेशी एक्सचेंजों को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) 2002 के तहत स्थानीय एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े नियमों को न मानने और रजिस्ट्रेशन नहीं कराने के चलते ही ब्लॉक किया गया था।