Get App

SIP के जरिए क्रिप्टोकरेंसी में निवेश पर लगेगा जीरो टीडीएस, सिर्फ 75 रुपये से निवेश की कर सकते हैं शुरुआत

क्रिप्टो-एक्सचेंज Bitbns ने मंगलवार को क्रिप्टो निवेशकों को जीरो फीसदी TDS के साथ SIP के जरिए क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सुविधा देने का ऐलान किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 12, 2022 पर 6:37 PM
SIP के जरिए क्रिप्टोकरेंसी में निवेश पर लगेगा जीरो टीडीएस, सिर्फ 75 रुपये से निवेश की कर सकते हैं शुरुआत
Bitbns ने जीरो टीडीएस पर निवेशकों को SIP से क्रिप्टो में निवेश की सुविधा दी है

सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी (SIP) के जरिए क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सुविधा देने वाले प्लेटफॉर्म Bitbns ने मंगलवार को क्रिप्टो निवेशकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया। Bitbns ने कहा कि उसके प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टोकरेंसी में SIP के जरिए निवेश करने पर जीरो फीसदी टीडीएस ( Tax Deducted At Source) लगेगा।

Bitbns के इस कदम का मकसद निवेशकों के ऊपर से टैक्स के बोझ को कम करना और उसके साथ ही क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में आई गिरावट का एसआईपी के जरिए लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है।

Bitbns के सीईओ और फाउंडर गौरव दहाके ने बताया, "Bitbns अपने निवेशकों के लिए इनोवेशन के जरिए नए और आकर्षक प्रोडक्ट बनाने में मजबूती से विश्वास रखता है। इसी के तहत हमें अपने ग्राहकों के लिए टीडीएस-फ्री एसआईपी प्लान लॉन्च कर रहे हैं। हमारा टीडीएस-फ्री एसआईपी प्लान निवेशकों को टीडीएस के बोझ से आजादी दिलाने के साथ-साथ कुशलता के साथ वैल्थ बनाने में मदद करेगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें