Get App

Cryptocurrency Price Today: क्रिप्टो बाजार में आया भूचाल, 34,000 के नीचे आया बिटकॉइन

Cryptocurrency Price Today: बिटकॉइन की कीमत 4 महीने की न्यूनतम स्तर पर आ गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 09, 2022 पर 11:54 AM
Cryptocurrency Price Today: क्रिप्टो बाजार में आया भूचाल, 34,000 के नीचे आया बिटकॉइन
बिटकॉइन की कीमत आज 34,000 डॉलर से नीचे फिसल गई।

Cryptocurrency Price Today: क्रिप्टाकरेंसी बाजार में गिरावट का दौर जारी है। बिटकॉइन की कीमत 4 महीने की न्यूनतम स्तर पर आ गई है। इस साल जनवरी से बिटकॉइन में गिरावट का दौर जारी है और अब तक ये 25 फीसदी तक गिर चुका है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में इक्विटी मार्केट को ही फॉलो कर रही है।

34,000 डॉलर के नीचे आ गया बिटकॉइन

बिटकॉइन की कीमत आज 34,000 डॉलर से नीचे फिसल गई और लगभग 2% कम होकर 33,948 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टो बाजार का मूल्य आज पिछले 24 घंटों में 3% गिरकर 1.65 ट्रिलियन डॉलर हो गया है।

Ether और dogecoin की ये रही कीमत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें