Get App

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में फिर हाहाकार, BitCoin आया 19 हजार डॉलर के नीचे, Ethereum में भी 7% से अधिक गिरावट

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में एक दिन बाद फिर हाहाकार मचा हुआ है। कल जहां इसमें चहल-पहल दिख रही थी, आज दिग्गज क्रिप्टोकरेंसीज औंधे मुंह गिरी पड़ी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 28, 2022 पर 3:35 PM
Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में फिर हाहाकार, BitCoin आया 19 हजार डॉलर के नीचे, Ethereum में भी 7% से अधिक गिरावट
BitCoin एक बार फिर 19 हजार डॉलर के नीचे फिसल गया है। (Image- Pixabay)

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में एक दिन बाद फिर हाहाकार मचा हुआ है। कल जहां इसमें चहल-पहल दिख रही थी, आज दिग्गज क्रिप्टोकरेंसीज औंधे मुंह गिरी पड़ी हैं। पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन (BitCoin) समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में गिरावट का रूझान दिख रहा है। मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की बात करें तो इसके भाव एक बार फिर 19 हजार डॉलर के नीचे फिसल गए हैं।

बिटकॉइन के भाव एक दिन में 7.35% कमजोर हुए हैं और अभी यह 18,653.55 डॉलर (15.27 लाख रुपये) के भाव (खबर लिखे जाने के समय) पर मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप 5.99 फीसदी की गिरावट के साथ 91.03 हजार करोड़ डॉलर (74.53 लाख करोड़ रुपये) पर लुढ़क गया।

Insta Rich List: इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से 20 करोड़ तक की कमाई, कोहली-प्रियंका भी हैं टॉप सोशल अमीरों में

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें