Get App

Blinkit ने शुरू की नई एंबुलेंस सर्विस, कंपनी के CEO ने बताया आगे का प्लान

Blinkit के फाउंडर और CEO अलबिंदर ढींडसा ने कहा, हमारे शहरों में तेज और भरोसेमंद एंबुलेंस सर्विसेज प्रदान करना एक अहम चुनौती है। यह सिर्फ पहला कदम है। हमारा लक्ष्य इस सर्विस को सावधानीपूर्वक बढ़ाना और अगले दो वर्षों में इसे सभी प्रमुख शहरों में उपलब्ध कराना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 6:44 PM
Blinkit ने शुरू की नई एंबुलेंस सर्विस, कंपनी के CEO ने बताया आगे का प्लान
क्विक-कॉमर्स डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने गुरुग्राम में अपनी 10 मिनट की एंबुलेंस सर्विस शुरू की है।

Blinkit ambulance service: क्विक-कॉमर्स डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने गुरुग्राम में अपनी 10 मिनट की एंबुलेंस सर्विस शुरू की है। यह कंपनी की ओर से अपने कस्टमर्स को तेज और अधिक भरोसेमंद इमरजेंसी केयर प्रोवाइड करने की दिशा में पहला कदम है। फिलहाल कंपनी ने 5 फुली इक्विप्ड एंबुलेंस के साथ इस सर्विस की शुरुआत की है। ब्लिंकिट इस सर्विस को जल्द ही अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार करना चाहती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सके। इस सर्विस का मुख्य लक्ष्य इमरजेंसी में रोगियों तक जल्दी से चिकित्सा सहायता पहुंचाना है।

Blinkit Ambulance में मिलेंगी ये सुविधाएं

ब्लिंकिट की एंबुलेंस सर्विस 2000 रुपये के फ्लैट शुल्क पर उपलब्ध है। ब्लिंकिट ऐप के जरिए कस्टमर्स बेसिक लाइफ़ सपोर्ट (BLS) एंबुलेंस बुक कर सकेंगे, जो ऑक्सीजन सिलेंडर, AED (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफ़िब्रिलेटर), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और आपातकालीन दवाओं सहित ज़रूरी लाइफ सेविंग इक्विपमेंट से लैस होगी। इसके अलावा, हर एम्बुलेंस में एक पैरामेडिक, असिस्टेंट और प्रशिक्षित ड्राइवर होगा, ताकि इमरजेंसी में कस्टमर्स को टॉप क्वालिटी सर्विस दी जा सके।

Blinkit के CEO ने बताया प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें