Blinkit ambulance service: क्विक-कॉमर्स डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने गुरुग्राम में अपनी 10 मिनट की एंबुलेंस सर्विस शुरू की है। यह कंपनी की ओर से अपने कस्टमर्स को तेज और अधिक भरोसेमंद इमरजेंसी केयर प्रोवाइड करने की दिशा में पहला कदम है। फिलहाल कंपनी ने 5 फुली इक्विप्ड एंबुलेंस के साथ इस सर्विस की शुरुआत की है। ब्लिंकिट इस सर्विस को जल्द ही अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार करना चाहती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सके। इस सर्विस का मुख्य लक्ष्य इमरजेंसी में रोगियों तक जल्दी से चिकित्सा सहायता पहुंचाना है।